देहरादून के नगर निगम विस्तार होने के बाद कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था चरमरा गई है बात करें घर घर से कूड़ा उठाने की तो जो नए वार्ड बने हैं वा...
देहरादून के नगर निगम विस्तार होने के बाद कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था चरमरा गई है बात करें घर घर से कूड़ा उठाने की तो जो नए वार्ड बने हैं वार्डो में अभी तक भी कोई व्यवस्था कूड़ा उठाने की नहीं हो पाई है नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की माने तो उनका कहना है कि नगर निगम विस्तार होने के बाद 196 किलोमीटर एरिया की बढ़ोतरी हुई है पुराने 60 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व उसके निस्तारण की जो वैज्ञानिक व्यवस्था है वह चल रही है बाकी जो 40 वार्ड है उनके लिए हमने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है जिसका शासन स्तर पर भी निराकरण किया जा रहा है हमारा प्रयास यह है कि सितंबर माह तक हम इसका टेंडर कर देंगे साथ ही अक्टूबर माह तक हम नए क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण व नालियों की सफाई शिपिंग के काम को प्रारंभ कर देंगे साथ ही साथ हमारा प्रयास है कि जहा से कूड़ा पैदा होता है वहीं पर उसका सर्कुलेशन कर दिया जाए सुखा कूड़ा अलग और गीला कूड़ा अलग कर दिया जाए