त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का घोषणा की। आपदा प्रभावितों को 4- 4 लाख की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम...
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का घोषणा की। आपदा प्रभावितों को 4- 4 लाख की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर, आपदा प्रभावितों के दुख को कम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पीड़ितों को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया है। हालांकि इस आपदा में करीब 70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है। जिसमें 15 व्यक्तियों की मौत, 6 व्यक्ति लापता, 8 व्यक्ति घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए समस्त नुकसान का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर फीडबैक लिया। साथ ही मोटर मार्ग के पुल, पैदल पुल, सरकारी संपत्ति, सड़क, विद्युत पेयजल लाइनें के हुए नुकसान का समस्त ब्यौरा तलब किया। इसके साथ ही मृतको के परिजनों को मुआवजा राशि देने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए बल्कि राहत कार्यों को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द उत्तरकाशी के मोरे ब्लाक के सभी प्रभावित 51 गांव के ग्रामीणों का आम जनजीवन पटरी पर लाया जा सके।