जहा प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव सर पर है तो वही बीजेपी भी चुनाव को भुनाने में लगी हुई है बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है बीजेपी के ...
जहा प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव सर पर है तो वही बीजेपी भी चुनाव को भुनाने में लगी हुई है बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि किसी भारतीय जनता पार्टी के संगठनों के चुनाव चल रहे हैं और कल संगठन के चुनाव की कार्यशाला थी जिसमें अपने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह जी आए थे हमारी यह कार्यशाला जो चुनाव अधिकारी हैं जिलों के अध्यक्ष हैं प्रदेश के पदाधिकारी है जो जिलों में प्रभारी हैं उनको उन्होंने मार्गदर्शन दिया है कि जो संगठन के चुनाव हैं हमें जो तय सुधा जो कार्यक्रम है जो कैलेंडर है उसके अनुसार समय पर कराने हैं इन चुनावों में सबकी सहभागिता महिलाओं को जो हमारा संविधान है उसके अनुसार पूरा स्थान दिया जाना है सबका साथ सबका विकास के तहत सभी धर्म सभी वर्गों के लोगों को सम्मिलित करना है और चुनाव में मंडल अद्यक्षो की भूमिका भी रहने वाली है और हमको चुनाव अधिकारी नियुक्त उनके साथ चुनावी घोषणा करनी है और हर जिलों में 2 से 3 सितंबर को जिला कार्यशाला होगी वहा मंडल के चुनाव प्रभारी सह चुनाव अधिकारी उनको बुलाया जाएगा वहां उनको हम जो इकाई अध्यक्षों का चुनाव होना है 10 अक्टूबर तक सितंबर के 10 तारीख से लेकर अक्टूबर लास्ट चुनाव होने हैं सभी को संपन्न कराएंगे और भारतीय जनता पार्टी के जो वरिष्ठ कार्यकर्ता है वो आगे बढ़ेंगे ओर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे