Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

भारी बारिश से चमोली में जन जीवन का अस्त व्यस्त , कई मार्ग मलबा आने के कारण हुए बन्द

जोशीमठ / चमोली रात भर हुई भारी बारिश के बाद जनपद चमोली के कई क्षेत्रों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| ,बारिश के कारण कई जगहों में एनएच मे...

जोशीमठ / चमोली

रात भर हुई भारी बारिश के बाद जनपद चमोली के कई क्षेत्रों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है|
,बारिश के कारण कई जगहों में एनएच में पहाडी से भारी मलवा व बोल्डर आने से बदरीनाथ यात्रा मार्ग  अभी बंद  है
,सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण पहाडी नदी नाले उफान में आ गए हैं,
 बदरीनाथ हाइवे पेनी , सेलंग
लामबगड़ , हनुमान चट्टी के पास मलवा आने से बंद हो रखा है,
प्रशासासन ने यात्रियों को जोशीमठ, गोविन्दघाट, बदरीमाथ, पीपलकोटी, चमोली में रोक दिया है
,पेनी सेलंग  के निकट खनोटी नाले में मलबा व भारी पानी आने से यहां पर कुछ  दुकानें खोखे बहे
बह गए हैं, प्रशासन जेसीबी मशीन की सहायता से सडक खोलने में जुट गया है,
पहाडी पगडंडियों में भी जगह जगह मलवा आ रखा है  ,एसे रास्तों को पार करके ही बच्चे स्कूल जा रहे हैं