सोमनाथ नगर रायपुर देहरादून में सीमेन्ट निर्मित बिजली पोल को गढ्ढा करने के बाद गढ्ढे में जैसे ही मजदूरों द्वारा खड़ा किया गया तो बिजली पोल टू...
सोमनाथ नगर रायपुर देहरादून में सीमेन्ट निर्मित बिजली पोल को गढ्ढा करने के बाद गढ्ढे में जैसे ही मजदूरों द्वारा खड़ा किया गया तो बिजली पोल टूटकर सामने से गुजर रही विद्युत लाइन के ऊपर गिर गया, जिससे विद्युत लाइन टूट गयी। उक्त पोल एवं विद्युत लाइन टूटने के कारण मजदूर बिजेन्द्र सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी ग्राम लुहारी भूड़, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश को करण्ट और चोट लग गयी, जिसे तुरंत कोरोनेशन अस्पताल भेज गया, जहां डॉ0 द्वारा उक्त बिजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, शव का पोस्टमार्टम भर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।