Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डम्पर संचालको ने किया डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन सौपा ज्ञापन

राजधानी देहरादून में पिछले दिनों तेज रफ़्तार के कारण हुए हादसों के बाद डम्परों की इंट्री को लेकर समय सीमा निर्धारित करदी गयी थी जिसके बाद अब ...

राजधानी देहरादून में पिछले दिनों तेज रफ़्तार के कारण हुए हादसों के बाद डम्परों की इंट्री को लेकर समय सीमा निर्धारित करदी गयी थी जिसके बाद अब डम्परों को मात्र 6 घंटे ही काम के लिए मिल रहे है जबकि प्रदेश के बाहर से आने वाले भरी वाहनों पर ये नियन लागु नहीं है जिसके बिरोध में  आज डम्पर कल्याण समिति ने जिलाधारी को एक ज्ञापन देकर मांग की जिस तरह से बहरी वाहनों को छूट दी गयी है ठीक उसी तरह हम लोगो को भी दी जाये जो समय अभी दिया गया है उसमे निर्माण सामग्री प्रयाप्त नहीं पहुंच पा  रही है और न ही डम्पर के चक्कर लग पा रहे है ऐसे में ट्रक और डम्पर मालिकों खर्च  नहीं निकल पा  रहा है साथ ही डम्पर मालिकों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।  वंही डम्पर मालिकों की मांग को लेकर जिला प्रशासन ने कहा मामले की जाँच करवाई जाएगी जो भी उनकी जायज मांगे है  उनको पूरा किया जायेगा।