राजधानी देहरादून के जानेमाने डी ए वी पी जी कॉलेज में चुनाव का बिगुल बज चुके है जहाँ सभी गुट के कार्यकर्ता वोटरों को नए नए तरीके से रिझाने के...
राजधानी देहरादून के जानेमाने डी ए वी पी जी कॉलेज में चुनाव का बिगुल बज चुके है जहाँ सभी गुट के कार्यकर्ता वोटरों को नए नए तरीके से रिझाने के काम कर रहे है तो वही कुछ गुट गुंडा गर्दी पर उतर आए है ये ऐसा पहला मामला नही है प्रत्येक वर्ष इसी तरह से आपस मे झगड़े करते है और पुलिस को काफी मस्कत छात्रों के साथ करनी पड़ती है आज का ताजा मामला है कि एक गुट के छात्रों को पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी आपको बता दे कि उस समय कॉलेज में अफरातफरी का मोहल बन गया जब डीएवी कॉलेज में सत्यम छात्र संगठन के छात्रों ने चुनाव अधिकारी डॉक्टर गोपाल छेत्री के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के मनाने के बाद भी जब छात्र शांत नहीं हुए तो पीएससी ने लाठियां भांज कर छात्रों को तितर—बितर कर मामले को शांत किया