देहरादून समेत कई शहरो को ठगी का शिकार बनाकर फरार हुए जनबन्धन निधि कम्पनी के संचालको की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस आपको बता दे कि जनबंधन नि...
देहरादून समेत कई शहरो को ठगी का शिकार बनाकर फरार हुए जनबन्धन निधि कम्पनी के संचालको की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस आपको बता दे कि जनबंधन निधि कंपनी ने लोगो के बहला फुसलाकर उनका पैसा जमा करना शुरू किया और जब रकम लगभग 1 करोड़ हो गयी तो कंपनी संचालक लोगो का पैसा लेकर फरार हो गया जब लोगो को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गए तो उनके पैरों तलो से जमीन ही खिसक गई ठगी के शिकार हुए लोगो ने दून पुलिस को इसकी शिकायत की जिसपर दून पुलिस से कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्येवाहि शुरू कर दी फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसपर सी ओ डालनवाला ने बताया कि हमे शिकायत मिली है कि कुछ लोग आर डी व पी एफ खुलवाने के नाम पर लोगो से ठगी कर रहे आरोपीयो की तलाश में पुलिस लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।