Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून सहित कई शहरों में करोड़ों की हुई ठगी ठग पुलिस की गिरफ्त से बाहर

देहरादून समेत कई शहरो को ठगी का शिकार बनाकर फरार हुए जनबन्धन निधि कम्पनी के संचालको की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस आपको बता दे कि जनबंधन नि...

देहरादून समेत कई शहरो को ठगी का शिकार बनाकर फरार हुए जनबन्धन निधि कम्पनी के संचालको की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस आपको बता दे कि जनबंधन निधि कंपनी ने लोगो के बहला फुसलाकर उनका पैसा जमा करना शुरू किया और जब रकम लगभग 1 करोड़ हो गयी तो कंपनी संचालक लोगो का पैसा लेकर फरार हो गया जब लोगो को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गए तो उनके पैरों तलो से जमीन ही खिसक गई ठगी के शिकार हुए लोगो ने दून पुलिस को इसकी शिकायत की जिसपर दून पुलिस से कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्येवाहि शुरू कर दी फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसपर सी ओ डालनवाला ने बताया कि हमे शिकायत मिली है कि कुछ लोग आर डी व पी एफ खुलवाने के नाम पर लोगो से ठगी कर रहे आरोपीयो की तलाश में पुलिस लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।