Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हत्या करने में नो लोगो का हाथ पांच गिरफ्तार चार अभी भी फरार

देहरादून के मैक्स अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत अवस्था मे छोड़ कर फरार युवकों में से 5 युवकों को पुलिस ने  गिरफ्तार, कर लिया है जिसमे से 4 अन...

देहरादून के मैक्स अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत अवस्था मे छोड़ कर फरार युवकों में से 5 युवकों को पुलिस ने  गिरफ्तार, कर लिया है जिसमे से 4 अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं जिनकी तलाश में दून पुलिस जुटी ही है ।दरअसल ,सभी युवक केरला में ऑनलाइन करंसी के व्यापार बिटक्वाइन का काम करते थे। जिनमे से अब्दुल शकूर बिटक्वाइन का मुख्य कारोबारी था।जो अपने साथियों के साथ 12 अगस्त को देहरादून पहुचा था।वहीं पुलिस द्वरा मिली जानकारी के मुताबिक शकूर की हत्या उसके साथियों द्वारा की गई जिसके कारण शकूर की क्रिस्टो करेंसी कम्पनी बताई जा रही है।शकूर से कम्पनी का ऑनलाइन पासवर्ड्स लेने को लेकर विवाद हुआ जिसमें।पासवर्ड न देने पर अन्य आरोपियों पहले तो सकुर को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया लेकिन फिर  पीट पीट कर शकूर की हत्या कर दी ।और उसके मृत शरीर को अस्पताल में छोड़ कर भाग गए।बताया जा रहा है कि शकूर की ऑनलाइन क्रिस्टो कम्पनी में केरला के हजारों लोगों का पैसा फसा है जो करीब 450 करोड़ रुपये बताये जा रहे हैं ।इन पेसो को हड़पने के लिए साथियों ने ही शकूर की हत्या की वहीं पूरे मामले में अभी भी 4 आरोपी फरार हैं जिनको लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।