जी हां स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में अब मेट्रो का चलना भी संभव है आपको बता दें की कि अब वह दिन दूर नहीं है जब आपके देहरादून में मेट्रो चल...
जी हां स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में अब मेट्रो का चलना भी संभव है आपको बता दें की कि अब वह दिन दूर नहीं है जब आपके देहरादून में मेट्रो चलेगी और सभी लोग मेट्रो का सफर करेंगे देहरादून मेट्रो का कार्यालय आईएसबीटी के पास 22 बीघा जमीन में बनाया जाएगा इसके लिए प्रशासन ने शासन को जमीन का प्रस्ताव भेज दिया है इस पर भवन निर्माण के लिए विचार विमर्श को शासन में 28 अगस्त को बैठक बुलाई गई है इस संबंध में तैयारी कर बैठना पहुंचने के निर्देश प्रशासन और एमडीडीए को दे दिए गए हैं शासन प्रशासन की मानें तो देहरादून में मेट्रो के लिए कागजी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं धरातल पर प्रयास शुरू हो चुका है सबसे पहले उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी व स्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी के कार्यालय का निर्माण किया जाना है आपको बता दें की महा फरवरी में शासन ने प्रशासन से भूमि की उपलब्ध कराने के लिए खत लिखा था जिस पर प्रशासन ने 22 जून को आइस बिटी के पास एमडीडी की 22 बीघा भूमि का प्रस्ताव भेजा है साथी यह भी बताया जा रहा है कि इस भूमि को मेट्रो के लिए देने का आखिरी निर्णय एमडीडीए का होगा