Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कांग्रेस के बाद अब बीजेपी को भी जल्द मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा को नया अध्यक्ष अगले साल जनवरी तक मिलेगा इसकी संभावना जताई जा रही है आपको बता दे कि हाल ही में कांग्रेस की अध्यक्ष बानी सोनिया गांधी के...

भाजपा को नया अध्यक्ष अगले साल जनवरी तक मिलेगा इसकी संभावना जताई जा रही है


आपको बता दे कि हाल ही में कांग्रेस की अध्यक्ष बानी सोनिया गांधी के बाद अब बीजेपी ने भी अध्यक्ष तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी है  अभी तक बीजेपी में  अमित शाह के मंत्री बनने के बाद से बीजेपी में अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया है अब जल्द ही स्थायी अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया जारी की जाएगी बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने बताया कि कम से कम 50 फीसदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संगठनात्मक चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में एक माह का समय लगेगा। 


 

हाल ही में पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता नेता राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, पूर्व केंद्र मंत्री हंसराज अहीर, लोकसभा सांसद विनोद सोनकर और कर्नाटक के विधायक सीटी रवि भी मौजूद रहे। 

बैठक के बाद सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद 11 सितंबर से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी। बूथ स्तर पर चुनाव 30 सितंबर तक पूरे होंगे। इसके बाद मंडल के चुनाव होंगे। 30 नवंबर तक जिला अध्यक्ष और 15 दिसंबर तक राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव होगा। इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी।