उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्...
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोला और आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार निठल्ली सरकार बन चुकी है जनता से इस सरकार को कोई सरोकार नही है उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के पीडितों को समय पर राहत सहायता देने में भी ये सरकार विफल रही है तो वही पंचायतों के आरक्षण में सरकार की मनमानी चल रही है साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से जनता परेशान है तो ये सरकार अपनी मस्ती में लगी हुई है आज इसी के विरोध में सरकार को घेरते हुए विफल सरकार बताया उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में रविदास का मंदिर तोड़ दिया गया और सरकार कहती है कि वो दलितों के साथ है
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, पूर्व काबिना मंत्री मातबर सिंह कंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार व राम यश, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष ताहिर अली, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप जोशी, पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष बलबीर रावत, महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन व आदि मौजूद रहे