Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

किट्टी संचालिका पर पैसे हड़पने का आरोप मुकद्दमा हुआ दर्ज

        देहरादून में धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे एक ओर मामला थाना राजपुर का सामने आया है जहाँ एक किट्टी संचालिका ने एक महिला को...

 


      देहरादून में धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे एक ओर मामला थाना राजपुर का सामने आया है जहाँ एक किट्टी संचालिका ने एक महिला को चुना लगाया है  इंदु ठाकुर पत्नी  सुरेंद्र ठाकुर नि0 मालसी मधु वाटिका , मंसूरी डाइवर्जन रोड पोस्ट सिओल, देहरादून ने थाना राजपुर पर लिखित शिकायत दी  कि भावना शर्मा पत्नी अजय शर्मा नि0 ओमकार रोड देहरादून लगभग जनवरी 2016 से ओम साई राम के नाम देहरादून शहर में कई किट्टिया का आयोजन करती थी, और हम से पैसा लेकर 24 अप्रैल 2019 को फरार हो गयी थी, इन किट्टिया मे इसका सहयोग इसके पति अजय शर्मा तथा उनकी दो पुत्रियां भी करती थी, इनके द्वारा और कई लोगो से किट्टिया के नाम पर पैसा जमा कर बापस नही किया गया और इस प्रकार हम सब लोगो के साथ इन्होंने धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लिया, इस सूचना पर उक्त के विरुध उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमे जानकारी मिली कि उक्त महिला व उसके पति के विरुद्ध कोतवाली नगर, व डालनवाला में भी अभियोग पंजीकृत है, तथा पूर्व में यह कोतवाली नगर से गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है, वर्तमान में जेल में निरुद्ध है, अभियुक्त गणो को वारन्ट बी पर तलब कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।