लालकुआँ, न्यूज़ त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु स्थानीय कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी वर...
लालकुआँ, न्यूज़
त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु स्थानीय कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की ताकि आपसी सामंजस्य सौहार्द व भाईचारा बना रहे । एसडीएम विवेक राय ,एडिसनल एसपी राजीव मोहन , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में ईद ,स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु क्षेत्रवासियों से आपसी प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की त्यौहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक हैं सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों का आनंद लेना चाहिए। वह एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए साथ ही मुस्लिम सुमदायें से आये सम्मानित व्यक्तियों को बकरीद के पर्व के दौरान मा0 उच्च न्यायालय के दिये गये आदेशों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सम्मानित लोगों द्वारा भी पुलिस को पूर्ण सहयोग देने की बात कही गयी। सभी सम्मानित व्यक्तियों को शांति/कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाये रखने एवं इस त्यौहार को आपसी अमन व भाईचारें के साथ खुशनुमा माहौल में मनाये जाने की कामना की गयी। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन लालचंद सिंह ,अधिशासी अधिकारी राजू नवियाल , पूर्व चेयरमैन रामबाबूू मिश्रा , सेंचुरी मिल जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती , वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला , व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, मानव सेवा समिति अध्यक्ष फिरोज खान , मुख्तियार अंसारी , सभासद धनसिंग बिष्ट ,दीपक बत्रा , प्रमोद कलोनी , सर्वदन चौधरी , महेश चौधरी , दिनेश लोहनी , जामा मस्जिद , रोशन मस्जिद के सदर , निसार खान , इसरार खान, नवाब खान ,अख्तर खान, ख्वाज अहमद , सहित भारी संख्या क्षेत्रवासी एवं कोतवाली उप निरीक्षक नीरज सिंघल , राकेश कठायत , मायाा बिष्ट चंद्रशेखर जोशी सहित कोतवाली पुलिसकर्मी मौजूद थे ।