देवेश सागर हरिद्वार हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए महाकुंभ की प्रशासनिक टीम ने अभी से अपनी कमर कस ली है सभी 13 ...
देवेश सागर हरिद्वार
हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए महाकुंभ की प्रशासनिक टीम ने अभी से अपनी कमर कस ली है सभी 13 अखाड़ो के साधु संतों के साथ हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार महाकुंभ में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार प्रशासनिक टीमों द्वारा जगह जगह व्यवस्थाओ को दुरस्त करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत आज भी हरिद्वार में कई घाटों पर मेला अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया और घाटों के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर मेला अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी उप मेला अधिकारी और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे
-घाटों के निरीक्षण पर मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि महाकुम्भ मेला-2021 में भारी संख्या में 13 अखाड़ो के साधु संत और करोड़ो श्रद्धालुओं की हरिद्वार आगमन की संभावना को लेकर हर की पैड़ी स्थिति कांगड़ा घाट महिला घाट व अन्य घाटों का विस्तार किया जाएगा घाट विस्तार के लिये सिंचाई विभाग की भूमि चिन्हित की जाए और आस-पास के निजी भूमि का भी आकलन कर लिया जाए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जाए घाट विस्तारीकरण के लिये सिंचाई भूमि के अतिरिक्त आवश्यक निजी भूमि के मुआवजा का भी प्रावधान किया जाएगा
मेला प्रशासन 2021 में होने वाले महाकुंभ को सफल बनाने के लिए लगातार कार्य का निरीक्षण कर रहा मगर अभी धरातल पर महाकुंभ के कार्य होते दिखाई नहीं दे रहे है मेला प्रशासन दावे कर रहा है कि महाकुंभ से पहले सभी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और इस बार का हरिद्वार महाकुंभ अदभुत होगा अब देखना होगा मेला प्रशासन कुंभ को सफल बनाने के जो दावे कर रहा है उसमें कितना सफल हो पाता है