उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड वासियो को ईद की बधाई दी है मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार हम सभी को मिलजुल कर रहने त...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड वासियो को ईद की बधाई दी है मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार हम सभी को मिलजुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को शांति व आपसी सद्भाव से मनाने की अपील की। साथ ही प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार प्रदेश स्नेह व सौहार्द की भावना की सुदृढ़ बनाता है। साथ ही उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हुए इस परस्पर सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की है।