मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत देहरादून में नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अध...
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत देहरादून में नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियों के किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के संबंध में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने पर थाना क्षेत्र अंतर्गत से नदियों के किनारे स्थित बस्तियों में लाउड स्पीकर के माध्यम से बरसात के दृष्टिगत लोगों को सतर्क रहने तथा सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु बताया गया। साथ ही सभी थानों में मौजूद आपदा राहत टीम को मय आपदा उपकरणों के तैयारी की हालत में रहने के निर्देश दिए गए।