Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नीमी नदी मैं बहे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दो छात्र

नीमी नदी में नहाने उतरे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छह छात्र-छात्राओं में से दो छात्र बहकर लापता हो गए।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों क...

नीमी नदी में नहाने उतरे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छह छात्र-छात्राओं में से दो छात्र बहकर लापता हो गए।


 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुछ दूरी पर दोनों के शव बरामद कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक छात्रों में एक दिल्ली और दूसरा हल्द्वानी का रहने वाला है।

रविवार को बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रथम वर्ष (कंप्यूटर साइंस) के छह छात्र-छात्राएं घूमने गए हुए थे। इनमें चार छात्र और दो छात्राएं शामिल थीं। शाम को जसपाल राणा शूटिंग रेंज के पास छात्र नीमी नदी में नहाने लगे। इसी बीच नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। छात्र-छात्राओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो छात्र तेज बहाव में फंस गए।शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते दोनों छात्र पानी के तेज बहाव में गायब हो गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी प्रेमनगर और आसपास के थानों की फोर्स समेत एसडीआरफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने छात्र मिहिर भटेजा (19) पुत्र विवेक भुटेजा निवासी 148 विकासपुरी, पश्चिमी दिल्ली का शव घटनास्थल से कुछ दूरी से बरामद किया। जबकि दूसरे छात्र अभिषेक कांडपाल (22 वर्ष) निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल का शव देर शाम करीब 13 किलोमीटर दूर टौंस नदी से बरामद किया। अभिषेक कांडपाल के पिता आईएमए में जेसीओ बताए जा रहे हैं।