Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पाकिस्तान के लाहौर स्थित श्री ननकाना साहिब से निकले नगर कीर्तन का सितारगंज में जोरदार स्वागत किया गया

रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज 8954014235 पाकिस्तान से निकले नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाशोत्सव को समर्पित पाकिस्...

रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज 8954014235


पाकिस्तान से निकले नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाशोत्सव को समर्पित पाकिस्तान के लाहौर स्थित श्री ननकाना साहिब से निकले नगर कीर्तन का सितारगंज में जोरदार स्वागत किया गया


श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव पाकिस्तान के लाहौर स्थित श्री ननकाना साहिब से चल कर 1 अगस्त से चलकर पंजाब हरियाणा हिमाचल काशीपुर होते हुए आज सुबह सात बजे सितारगंज पहुंचा जिसका सभी समुदाय के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया इसी के साथ पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया गया अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में जहां एक और श्रद्धालु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर मत्था टेक रहे हैं वहीं नगर कीर्तन में शामिल एक बस में सिखों की निशानी ऐतिहासिक शास्त्र श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र रही इसी के साथ पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण किया गया आज लगभग दोपहर को नानकमत्ता साहिब में विश्राम के बाद खटीमा पीलीभीत बरेली लखनऊ होता हुआ पटना साहिब पहुंचेगा नगर कीर्तन में श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब साहिब का पावन स्वरूप पालकी साहिब में सुशोभित था जिसका हजारों की संगत ने पुष्प दर्शन कर स्वयं को धन्य किया