थाना पटेल नगर पर वादी श्री राम बहादुर निवासी पिथुवाला ने थाने पर आकर तहरीर दी की 19/08/19 की रात्रि को मेरी गाड़ी टाटा सोमो नंबर uk07 ए0बी0...
थाना पटेल नगर पर वादी श्री राम बहादुर निवासी पिथुवाला ने थाने पर आकर तहरीर दी की 19/08/19 की रात्रि को मेरी गाड़ी टाटा सोमो नंबर uk07 ए0बी0 1633 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है, जिस संबंध में थाना पटेलनगर पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया। *चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा चौकी प्रभारी ISBT के नेतृत्व* में टीम बनाते हुए वाहन को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर चौकी प्रभारी ISBT द्वारा आज दिनांक 21/08/19 को अपने नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की *सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मोहबेवाला टाटा मोटर्स के सामने एक सोमो को रोकने* का इशारा किया गया, जिसके चालक द्वारा वाहन को तेजी से वापस मोड़ते हुए शहर की तरफ भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को करीब 20- 25 कदम के दायरे में पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनवर उर्फ समीर वाहन चालक सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खुर्शीद ने बताया वाहन पर लगी नंबर प्लेट के संबंध में थाने से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया कि इस संबंध में थाने पर वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है, दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर अनवर उर्फ समीर द्वारा बताया कि सर हमसे गलती हो गई है, यह गाड़ी हमने और हमारे दोस्त इस्तकार उर्फ तारा, जो सहारनपुर में रहता है, ने पितुवाला क्षेत्र से चोरी की है, जिसे हम आज बेचने के लिए जा रहे थे कि आपने हमें पकड़ लिया। पूछताछ में अनवर उर्फ समीर ने बताया कि करीब कुछ माह पूर्व इस्तकार उर्फ तारा के साथ मिलकर एक डी0आई0 207 यूके 07 सी0ए0- 3563 शकुंतला स्कूल के सामने से चुराई थी, जो सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान हमने वाहन वहीं छोड़ दिया था और हम लोग भाग गए थे। इस संबंध में थाना देवबंद से जानकारी की गई तो थाना देवबंद में इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 509 /19 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त गणों को कारण गिरफ्तारी बता कर गिरफ्तार किया गया।