राजधानी देहरादून को पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है जिसके तहत आज नगर निगम सभागार में एक बैठक ली गई जिसमें सभी...
राजधानी देहरादून को पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है जिसके तहत आज नगर निगम सभागार में एक बैठक ली गई जिसमें सभी व्यापारियों ने भाग लिया भाग लिया नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की माने तो उनका कहना है की नगर निगम सभागार में आज एक बैठक सभी व्यापारी एनजीओ वह पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई है जिसमें सभी से सुझाव मांगे गए हैं और काफी अच्छा लगा कि सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं साथ ही उन्होंने बताया की 15 अगस्त को नगर निगम ने एक संकल्प लिया था की देहरादून को हम लोग पॉलिथीन मुक्त देहरादून बनाएंगे उसी क्रम में पहले चरण में आज लोगों ने अपने खुलकर विचार रखे हैं
साथ ही जो इस व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उन्होंने अपनी अपनी समस्याएं भी बताई है हम लोगों ने स्पष्ट कर दिया है की पॉलिथीन हाईकोर्ट से प्रतिबंधित है साथ ही एक समस्या आई है कि कौन सी पॉलिथीन कितने माइक्रोन की प्रतिबंधित है लेकिन इसमें साफ कर दिया गया है कि कितने भी माइक्रोन की हो सभी प्रतिबंधित होंगी उन्होंने बताया की काशी अच्छा रिस्पांस रहा है सभी लोगों ने पॉलिथीन को हटाने का संकल्प लिया है जल्दी एक बैठक सभी पार्षदों के साथ भी की जाएगी और देहरादून में पहला अभियान देखने को मिलेगा की देहरादून की सड़कों पर पॉलिथीन के खिलाफ पब्लिक उतरती हुई नजर आएगी जल्दी कुछ स्कीम बनाकर पॉलिथीन को खत्म किया जाएगा