प्रदेश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का हुआ निधन ।1973 बैच की आईपीएस अधिकारी है कंचन चौधरी भट्टाचार्य।लंबे समय से चल रही थी बीम...
प्रदेश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का हुआ निधन।1973 बैच की आईपीएस अधिकारी है कंचन चौधरी भट्टाचार्य।लंबे समय से चल रही थी बीमार, उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस में भी शोक की लहर। बेहद सरल और सहज स्वभाव की थी कंचन चौधरी भट्टाचार्य। उत्तराखंड पुलिस के लिए भी उनके द्वारा किए गए हैं कई महत्वपूर्ण कार्य। 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट से लड़ चुकी है हरिद्वार लोकसभा का चुनाव। मुंबई में 72 वर्ष की आयु में हुआ उनका निधन।