आपको बता दे कि राजधानी देहरादून में अब छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुके है जहाँ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दून के जाने माने डी ए वी प...
आपको बता दे कि राजधानी देहरादून में अब छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुके है जहाँ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दून के जाने माने डी ए वी पी जी कॉलेज में चुनाव होना है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है आगामी छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को अवगत कराया गया कि लिंगदोह कमेटी के द्वारा छात्र संघ चुनावों के लिए निर्गत दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की प्रिंटेड प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
गोष्ठी के माध्यम से समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा छात्र संघ चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री का मुद्रण ना किया जाए। यदि लिंगदोह कमेटी द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान किसी प्रिंटिंग प्रेस संचालक द्वारा प्रचार सामग्री का मुद्रण किया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।