-नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने आज सुबह अंतर्राज्यीय अवैध स्मैक गिरोह के एक शातिर आरोपी इकलास उर्फ मामू को 320 ग्...
-नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने आज सुबह अंतर्राज्यीय अवैध स्मैक गिरोह के एक शातिर आरोपी इकलास उर्फ मामू को 320 ग्राम लगभग 20 लाख की अवैध स्मैक के साथ धुलकोट तिराहे के पास से ग्रिफ्तार किया।आरोपी अवैध स्मैक बरेली से लाकर प्रेमनगर के शिक्षक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को महंगे दामो में बेचने का काम किया करता था।आरोपी साथी मेरठ,सहारनपुर, देहरादून ओर हरिद्वार के कुछ लोगो के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम किया करता था।वही एसएसपी ने बताया कि हमारा मकसद हैं कि जहा से अवैध स्मैक सप्लाई हो रही है वहा तक पहुंच कर कार्रवाई कर सके।