देहरादून के रांजावाला थाना सहसपुर निवासी जम्मू कश्मीर से शहीद हुए संदीप थापा का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2:00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से ...
देहरादून के रांजावाला थाना सहसपुर निवासी जम्मू कश्मीर से शहीद हुए संदीप थापा का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2:00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया, जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर बारिश के बीच शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, और उसके बाद सेना के ट्रक द्वारा सड़क मार्ग द्वारा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया जायेगा। शहीद संदीप थापा के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह दुख की बात है, कि छोटी सी उम्र में उत्तराखंड का यह लाल शहीद हो गया। जिसकी हमारे देश को अत्याधिक जरूरत थी। साथ ही गर्व की बात भी है कि कि उन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। वहीँ स्थानीय नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे श्रद्धांजलि दी है।