जनपद देहरादून में आम जनमानस के मध्य सीपीयू की नकारात्मक छवि एवं सीपीयू की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों के दृष्टिगत देर रात्रि वरिष्ठ पु...
जनपद देहरादून में आम जनमानस के मध्य सीपीयू की नकारात्मक छवि एवं सीपीयू की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों के दृष्टिगत देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून सीपीयू कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को जनता के साथ शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस की छवि को सुधारने के लिए जनता के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के साथ चालान काटते समय दुर्व्यवहार न करने के निर्देश दिए गए, साथ ही यातायात नियमों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि पुलिस की कार्यशैली पर किसी प्रकार का आरोप न लग सके। इस दौरान सीपीयू कर्मियों द्वारा यातायात संचालन से संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए एसएसपी को बताया कि जनपद के कई महत्वपूर्ण मार्गों में विद्युत पोलों के सड़क के बीच होने के कारण यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है, इसके अतिरिक्त आढ़त बाजार में लोडिंग/अनलोडिंग के समय यातायात बाधित होने तथा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे वाहन खड़े करने के कारण यातायात बाधित होने तथा मना करने पर दुकानदारों द्वारा अभद्रता करने संबंधी शिकायत से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ऐसे व्यक्तियों से शालीनता के साथ पेश आते हुए उनकी गाड़ियों का चालान करने तथा यदि आवश्यक हो तो उक्त गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। एवं भ्रष्टाचार के आरोपों को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । यातायात के दबाव को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर क्रेन को स्थापित करने के आदेश भी दिए गए।