आपको बता दें की 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंगी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीद मेजर विभूति को शौर्य चक्र व मेजर विभूति धौंडियाल को...
आपको बता दें की 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंगी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीद मेजर विभूति को शौर्य चक्र व मेजर विभूति धौंडियाल को सेना मेडल से पुरस्कृत करने के लिए चुना गया है आपको बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के अंतर्गत पिपली गांव निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट का परिवार पिछले कई वर्षों से देहरादून की ओल्ड नेहरू कॉलोनी में रह रहा है इसी वर्ष पुलवामा हमले के बाद 16 फरवरी को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों ने बारूदी सुरंग बिछा दी थी जिस पर मेजर चित्रेश ने सैन्य टुकड़ी के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था बारूदी सुरंग को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट से मेजर चित्रेश शहीद हो गए थे वहीं चित्रेश की शहादत के बाद उत्तराखंड ने अपना एक और बेटा खो दिया था 18 फरवरी को पुलवामा हमले में नेशविला रोड निवासी मेजर विभूति शंकर धोण्डियाल शहीद हुए थे सेना ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई की थी इसी दौरान दो आतंकियों को मार गिराने वाले मेजर विभूति भी शहीद हो गए विभूति तीन बहनों के इकलौते भाई थे