थाना रायपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि मालदेवता से आगे सोंग नदी में एक जीप नदी के तेज बहाव में बह गई है। उक्त सूचना पर चौ...
थाना रायपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि मालदेवता से आगे सोंग नदी में एक जीप नदी के तेज बहाव में बह गई है। उक्त सूचना पर चौकी मालदेवता से उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत मय हमराह दो कर्मचारी गणों के बचाव सामग्री के साथ मौके पहुंचे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से नदी के तेज बहाव में फंसे 04 व्यक्तियों को रस्सों की सहायता से बाहर निकाला गया परंतु नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक महिला बह गई, जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। मौके पहुंची पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रारम्भ किये गए राहत एवं बचाव कार्य के फलस्वरुप मौके पर एसडीआरएफ के पहुंचने से पूर्व ही 04 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जाखन निवासी योगेश लोहिया अपने परिजनों के साथ मालदेवता घूमने के लिए आए थे, तभी उनमें से 5 लोगों द्वारा अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया परंतु नदी का बहाव तेज होने का कारण उक्त जीप नदी में पलट गई, जिसमें जीप सवार पांच व्यक्ति नदी में बह गये। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।