रिपोट लव कुमार बसंत विहार क्षेत्र में सुमो व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई देर शाम तक मामले ...
रिपोट लव कुमार
बसंत विहार क्षेत्र में सुमो व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई देर शाम तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी पटेल नगर के लक्ष्मण घड़ी निवासी गौरव पंडित वाड़ी स्थित निर्माण कंपनी में काम करता था पुलिस के अनुसार गौरव स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहा था इसी बीच प्रेम नगर से अरविंद वाणिज्य कर विभाग की टाटा सुमो लेकर डलवाना स्थित ऑफिस जा रहा था गौरव ओवरअटैक करते हुए सामने से आ रही सुमो से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर 108 को बुलाया गया और उसको अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस का कहना है कि यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी