रिपोर्ट अर्जुन कुमार रुद्रपुर पुलिस ने ट्रक चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार...
रिपोर्ट अर्जुन कुमार
रुद्रपुर पुलिस ने ट्रक चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए तीन ट्रकों के टुकड़ों एक कबाड़ी से बरामद किया है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से ट्रक चोरी की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर पुलिस ने कई टीम बनाकर ट्रक चोरों की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर इन तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है इनके कब्जे से 196000 रुपए मिले हैं साथ ही रुद्रपुर पुलिस ने ट्रकों के इंजन और कुछ पार्ट्स लखीमपुर खीरी से एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किए हैं और ट्रक खरीदने वाले दो लोगों को चिन्हित कर उनकी पुलिस तलाश कर रही है