रामनगर आज सुबह से ही लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।नेशनल हाईवे 121 पर सूंदरखाल गांव के पास नाला उफान पर आने के कारण यात्...
रामनगर आज सुबह से ही लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।नेशनल हाईवे 121 पर सूंदरखाल गांव के पास नाला उफान पर आने के कारण यात्रियों से भरी बस उफनाते नाले में बह गई।राहत भरी खबर यह रही, बस के सभी यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले मोटर मार्ग पर आज तेज बारिश होने के चलते अनेक जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं,जिस कारण वाहन पहाड़ी मार्गो को नही जा रहे हैं।
रामनगर से आज सुबह यूके-04-पीए-1167 नंबर की बस करीब 15 से ज्यादा सवारियां लेकर गैरसैंण की ओर रवाना हुई थी, जो हाईवे पर सूंदरखाल के पास नाले को पार करते समय नाले में पानी के तेज बहाव में बह गई। बस में सवार यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित पानी के नाले से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हई।लेकिन हाईवे पर तेज बारिश होने की वजह से कई जगह पेड़ गिरने के कारण, हाईवे पर लम्बा जाम लगा हुआ था, और पर्वतीय क्षेत्रों जाने वाले वाहन अपने गन्तव्य की और रवाना ही नहीं पा रहे हैं।