Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड क्रांति दल का दो दिवसीय अधिवेशन होगा हरिद्वार

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के आगामी महाअधिवेशन दिनाँक 13 व 14 अगस्त 2019 की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय  पर संरक्षक बी०डी०रतूड़ी जी की अध्यक्ष...


उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के आगामी महाअधिवेशन दिनाँक 13 व 14 अगस्त 2019 की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय  पर संरक्षक बी०डी०रतूड़ी जी की अध्यक्षता में बैठक हुई संचालन जय प्रकाश उपाध्याय ने किया।।दल का 19 वाँ दो दिवसीय द्विवार्षिक महाअधिवेशन 13 व 14 अगस्त 2019 को भारत सेवा संघ आश्रम देवपुरा चौक हरिद्वार में होना है।द्विवार्षिक महाअधिवेशन में दल का नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है।महाअधिवेशन में जनपद वार डेलीगेट्स और पूर्व पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।देहरादून से सभी डेलीगेट्स एवम पदाधिकारीगण सभी साथियों के साथ महाअधिवेशन में शामिल होंगे।द्विवार्षिक महाअधिवेशन में आगामी दो वर्ष की रूप रेखा,कार्यक्रमों का स्वरूप राजनैतिक प्रस्ताव में लाकर सदन के द्वारा तय किया जाना है।महाअधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी कमेटी अपना अपना कार्य कर रही है।बैठक में सर्व श्री बी०डी०रतूड़ी, श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,श्री हरीश पाठक,जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी,लताफत हुसैन,बहादुर सिंह रावत,रेखा मिंया,राजेश्वरी रावत,धर्मेंद्र कठैत,आनंद सिलमाना,सुरेंद्र पेटवाल, सुरेंद्र बुटोला,समीर मुखर्जी, विपिन रावत,अनिल डोभाल,विजेंद्र रावत,सम्राट पंवार,सुरेंद्र बुटोला,अनिल ममगाईं,राजेन्द्र प्रधान आदि मौजूद रहे