*प्रदेश में यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं होगी। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने व...
*प्रदेश में यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं होगी। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों और तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध समस्त जनपदों में दिनांक 01 सितम्बर 2019 से एक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ऐसे वाहन चालकों के चालान एवं वाहन सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।*
ये भी पढ़े -राजधानी देहरादून में शुरू हुई ई चालान की व्यवस्था - Yash Vision - https://yashvision.page/TaR4-y.html
श्री केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने और दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने से सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा करके वाहन चालक अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है।
मीडिया सेल
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।