Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

6 मौत के बाद जागा पुलिस प्रशासन शराब तस्कर किया गिरफ्तार

देहरादून में जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत के बाद जागा प्रशासन पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी हो...

देहरादून में जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत के बाद जागा प्रशासन पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा चाहे वो कितना भी रसूकदार हो बक्शा नही जाएगा ,वही ssp ने आशंका जताई है कि देहरादून के देशी शराब ठेकों में लाई गई शराब की खेप में भी जहर हो सकता है,,जो जांच का विषय है इस पर भी जांच कराई जाएगी,,, जोशी का कहना है कि इस   मामले में सख्त कार्यवाही के।निर्देश दिए गए है,,जहरीली शराब का सेवन करने वाले  घायलों को max और aims अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों को बारीकी से  देखा जा रहा है  मामले में शराब तस्कर गौरव की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य लोगो की धड़पकड़ लगातार जारी है साथ ही साथ शराब तस्करों पर पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है ।