हाईकोर्ट के आदेश पर 5 तारीख से राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रेम नगर से भी कल अतिक्रमण हटाया गया था ...
हाईकोर्ट के आदेश पर 5 तारीख से राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रेम नगर से भी कल अतिक्रमण हटाया गया था वहीं आज इसकी समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया की करीब करीब 400 के करीब अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं और इसमें कल से और गति आ जाएगी साथ ही उन्होंने बताया की इसमें सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि यदि सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण है तो जिन्होंने अतिक्रमण किया है तो उनको सुनने की भी आवश्यकता नहीं है साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार लोगों का भी रिस्पांस मिल रहा है कि लोग खुद अतिक्रमण हटा रहे हैं कुछ दिनों में स्थिति और अच्छी हो जाएगी और इस बार जो ऐसे लोग हैं कि हटाने के बाद फिर अतिक्रमण कर रहे हैं उनको परामर्श के साथ-साथ हिदायत भी दी जाती है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो आप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और इसमें 2 वर्ष की कैद और 50000 तक का जुर्माना है लेकिन यह कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ की जाएगी जो समझाने के बाद भी नहीं मानते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील भी करते हैं कि कोई भी अतिक्रमण ना करें और हमारा मिलकर सहयोग करें साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई विरोध करता है तो उसके लिए शासन प्रशासन के पास शासन प्रशासन के पास निबटने का तरीका भी है