देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने छात्र संघ चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में सक्...
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने छात्र संघ चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में सक्रिय छात्र संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर छात्र संघ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता व अव्यवस्था न फैलाने संबंधित हिदायत देने के निर्देश दिए गए थे तथा ऐसे छात्र नेताओं व छात्रों को, जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेशों के क्रम में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा डीएवी व डीबीएस कॉलेज में आगामी छात्र संघ चुनाव 2019 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु छात्र संघ चुनाव में सक्रिय 67 छात्र व छात्र नेताओं के 107/ 116 सीआरपीसी के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा सभी 67 लोगो के नोटिस जारी हुए निर्धारित तिथि में उपस्थित होने के आदेश दिए गए थे। जिनमे से नियत तिथि पर न पहुंचने वाले 14 छात्रों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा जमानती वारंट निर्गत किए गए है। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आगामी 2 सितंबर की तिथि नियत की गयी है।