जहरीली शराब मामले में निष्पक्ष जाँच के लिए सीएम ने मेजिस्ट्रेटीएल जाँच के आदेश दिए हैं ,,डीएम देहरादून ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर मामले...
जहरीली शराब मामले में निष्पक्ष जाँच के लिए सीएम ने मेजिस्ट्रेटीएल जाँच के आदेश दिए हैं ,,डीएम देहरादून ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर मामले की जॉंच शुरू कर दी है ,,,देहरादून के डीएम सी.रविशंकर का कहना है की मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जा रही है जाँच में देखा जाएगा कहाँ-कहाँ अवैध तरीके से शराब बैची जा रही थी साथ ही शराब माफियाओं को किनका संगरक्षण प्राप्त है इसके अलावा मरने वालों ने शराब कहाँ से ली थी इसकी भी गहराई से जाँच कराई जाएगी ,,जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।