Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यो फुका केंद्र सरकार का पुतला

संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति ने आज नई दिल्ली में संत श्री रविदास जी के मन्दिर को तोड़े जाने के विरोध में लैंसडाउन चौक पर केन्द्र की भाजप...

संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति ने आज नई दिल्ली में संत श्री रविदास जी के मन्दिर को तोड़े जाने के विरोध में लैंसडाउन चौक पर केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका,
*संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति अध्यक्ष उमेश कुमार* ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार में नौकरशाही से लेकर अदालतों तक दलित विरोधी लोग बैठे हैंए संत गुरुदास का मंदिर 600 साल पुराना थाए क्या डीडीए जो अब ज़मीन का मालिक बना बैठा हैए तब था? भाजपा के राज में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की कमजोर पैरवी की बजह से दिल्ली में संत श्री रविदास जी का मंदिर अन्य स्थान पर स्थापित नहीं हो पाया है। संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति की मांग है कि संत श्री रविदास जी के मन्दिर का अन्य स्थान पर शीघ्र पुर्ननिर्माण किया जाय।
*महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा कमलेश रमन* ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार दलित विरोधी है संत रविदास जी का 600 वर्ष पुराना मंदिर तोड़ा गया है जिससे उनकी भावना को ठेस पहुंची है। भाजपा सरकार ने आरएसएस के साथ मिलकर दलित समुदाय को दबाने का काम किया हैए जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तबसे आपराधिक घटनाएं बड़ी हैं, भाजपा सरकार दलितों को गुलाम बनाने की ओर धकेल रही है अगर इसके बावजूद भी केंद्र सरकार नहीं चेती तो पूरा देश सड़कों पर उतर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
*अनुसूचित जाती विभाग संयोजक मोहन कुमार काला* नें कहा की भारत में एक नहीं हज़ारों धार्मिक स्थल हैं जो सरकारी ज़मीन पर बने हैं तो भाजपा सरकार द्वारा सिर्फ़ दलितों के मंदिर को ही तोड़ने के लिए क्यों टारगेट किया जा रहा है।
पुतला दहन में संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव देवेन्द्र कुमार, संरक्षण मोनू सिंह, बलदेव सिंह, आशा राम, जोगेंद्र, कपिल कुमार, अविनाश,गगन, शेखर, संदीप विशाल, अजेन्द्र सिंह, अमन, योगेन्द्र, अरुण, अमित कुमार, चांदी सूरज, आदि मौजूद रहे।