जहा देश भर में यातायात नियम को लेकर सभी लोग असमंजहस में फसे हुए तो वही अभी तक यातायात के नए नियम उत्तराखंड में भी लागू नही हो पाया है लेकि...
जहा देश भर में यातायात नियम को लेकर सभी लोग असमंजहस में फसे हुए तो वही अभी तक यातायात के नए नियम उत्तराखंड में भी लागू नही हो पाया है लेकिन परिवहन विभाग ने यातायात को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गयी है परिवहन अधिकारी। ने बताया कि अभी राज्य में नए नियम लागू नही किये गए है अभी तक हमने 28 चालान किये है और साथ ही जुगाड़ नामक वाहन पर भी सख्ती की गई है जो वाहन बाइक के पीछे रेडी लगाकर बनाये गए है उनको हम लोगो से अपील भी कर रहे है कि इन वाहनो के चेचिस काट कर खुद कार्यालय में जमा करा दे वार्ना उनको पकड़ कर कबाड़ी के यहाँ कटवा दिया जाएगा