राजधानी देहरादून के साथ-साथ उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार में कई इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले गए थे जिनको लेकर अब इंदिरा अम्मा भोजनालय बंदी...
राजधानी देहरादून के साथ-साथ उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार में कई इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले गए थे जिनको लेकर अब इंदिरा अम्मा भोजनालय बंदी की कगार पर नजर आ रहे हैं यदि बात करें देहरादून की तो कई इंदिरा अम्मा भोजनालय में भोजन तक नहीं मिल पा रहा है जब इस बाबत हरीश रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार को इंदिरा अम्मा का नाम पसंद नहीं आ रहा है तो कोई बात नहीं इसका नाम बदल ले लेकिन उसको चलने दें हमने 3 बिंदुओं को लेकर इसका संचालन किया था जिसमें एक तो लोगों को सस्ता पोषाहार मिल जाए दूसरा उत्तराखंड का व्यंजन पॉपुलर हो तीसरा महिला सशक्तिकरण दृढ़ हो क्योंकि पूरे देश के अंदर उत्तराखंड का एक व्यंजन ऐसा नहीं है जो उत्तराखंड के नाम से पहचाना जाता है प्रत्येक जगह एक व्यंजन ऐसा होता है कि कहीं पर उत्पम तो कही डोसा या फिर कोई और व्यंजन दूसरे शहरों के नाम पर जाना जाता है लेकिन उत्तराखंड का कोई व्यंजन ऐसा नहीं है जो पॉपुलर हो यदि इस सरकार को इंदिरा जी का नाम अच्छा नहीं लग रहा है तो यह नाम बदल सकते हैं