महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा तथा मसूर...
महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा तथा मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत की।
मुम्बई स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यह पल हम सभी उत्तराखण्ड वासियों को गौरवान्वित करने जैसा है। विद्यालय में एक शिक्षक के तौर पर कार्य करते हुए आज देश के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले राज्य के राज्यपाल पद पर पहुॅचे भगत सिंह कोश्यारी को विधायक जोशी ने राजभवन में बधाई दी।
इस अवसर पर द्वाराहाट विधायक महेश नेगी भी उपस्थित रहे।