Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डेंगू पर मुख्यमंत्री का बयान जनता को गुमराह करने वाला-धस्माना

: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज प्रेस के...

: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज प्रेस के लोगों से वार्ता करते हुए डेंगू पर दिए बयान को जनता को गुमराह करने वाला बयान बताते हुए कहा कि अपने  स्वास्थ्य महकमे की भारी असफलता से बौखलाए मुख्यमंत्री सच स्वीकार करने की बजाय अब डेंगू की सही तस्वीर पेश करने के लिए प्रेस के सर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने प्रेस के लोगों से अनोपचारिक बातचीत में कहा कि डेंगू से कोई बहुत ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है और प्रेस के लोग बड़ा चड़ा कर अफरातफरी का माहौल बना रहे हैं । श्री धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जा कर वास्तविकता का पता लगाना चाहिए जो उनको नहीं पता, उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि देहरादून में डेंगू अब महामारी की शक्ल ले चुका है और पचास हज़ार से ज्यादा लोग डेंगू ग्रस्त हैं व मरने वालों की संख्या भी सरकारी आंकड़ों से कई गुना है। श्री धस्माना ने कहा कि सरकारी हस्पतालों में जगह नहीं है और निजी हस्पताल भी भरे हुए हैं।