डेंगू पीडतों कॊ खून एवं प्लेट्लेस की आवश्कता कॊ देखते हुए उत्तराखंड स्कूल वेन एस्सौ० के प्रदेशध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेत्रत्व मे स्कूल वेन व...
डेंगू पीडतों कॊ खून एवं प्लेट्लेस की आवश्कता कॊ देखते हुए उत्तराखंड स्कूल वेन एस्सौ० के प्रदेशध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेत्रत्व मे स्कूल वेन वाहन चालको ने आत्माराम धर्मशाला,कृष्ण नगर,देहरादून मे *रक्तदान शिवर* लगाया,जिसमे 81 यूनिट खून की एकत्र हुई।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया की आजकल डेंगू के प्रकोप चल रहा हैं व गरीब कॊ खून व प्लेट्लेस नही मिल पा रही हैं। गरीब कॊ खून मिल सके इस हेतु दून हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया भविष्य मे भी ऐसे कैम्प आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुची *मा०माला राज्य लक्ष्मी शाह(सांसद)* ने संगठन के कार्यो की सरहाना करते हुए कहा की खून एक ऐसी चीज हैं जिसको किसी फेक्टरी मे बनाया नही जा सकता इसीलिए रक्तदान करने वाला भी महान इंसान हैं जो अपना खून देकर दूसरे की जान बचाता हैं
कार्यक्रम मे अति विशिष्ट अतिथि कैबनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नरेश बंसल जी ने कहा की आज डेंगू की रोकथाम हेतु राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं,विधायक श्री हरबंस कपूर जी व पुनीत मित्तल जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे