थाना बसंत बिहार पर शिकायत कर्ता श्री आर0के0 सेमवाल, नि0- 12 हिल व्यू कालोनी, इन्दिरा नगर, देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनका पी0एन0बी...
थाना बसंत बिहार पर शिकायत कर्ता श्री आर0के0 सेमवाल, नि0- 12 हिल व्यू कालोनी, इन्दिरा नगर, देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनका पी0एन0बी0 बैंक में खाता है। उनकी बिना अनुमति व बिना ओटीपी बताए दिनांक 22/09/19 को 50 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर निकाल लिए। प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी कर शिकायत कर्ता की जानकारी के बिना रुपए निकले जाने की पुष्टि होने पर थानां बसंत विहार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।