Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दिलाराम बाजार की समस्या का हो एक सप्ताह के भीतर समाधान : विधायक जोशी

 विधायक गणेश जोशी ने राजपुर रोड़ में दिलाराम बाजार पर सड़क किनारे सीवर लाईन खोदने के कारण मार्ग अवरुद्व होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग, स...

 विधायक गणेश जोशी ने राजपुर रोड़ में दिलाराम बाजार पर सड़क किनारे सीवर लाईन खोदने के कारण मार्ग अवरुद्व होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ मौके का निरीक्षण किया।
        विधायक गणेश जोशी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर दिलाराम बाजार में चल रही सीवर लाईन की समस्या को हल किया जाऐगा। उन्होनें लोनिवि के अधिशासी अभियंता को कहा कि रात्रि से ही सीवर लाईन को ठीक किये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। विधायक जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले एक माह से यह सीवर लाइन टूटी हुई है, बावजूद भी नगर निगम, लोनिवि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया। जनता को परेशानी हो रही है जिसका निस्तारण करना हमारा कर्तव्य है।
       इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, जगदीश भट्ट, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह, लोनिवि के सहायक अभियंता केसी नौटियाल सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।