सूचना प्राप्त हुई सेलाकुई बाजार में सत्येंद्र चौक के पास दो कारों में आपस में टक्कर हो गई है इस सूचना पर चौकी सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची ...
सूचना प्राप्त हुई सेलाकुई बाजार में सत्येंद्र चौक के पास दो कारों में आपस में टक्कर हो गई है इस सूचना पर चौकी सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन संख्या uk07AD 1706 स्कोडा सुपर्ब जिसे मनजीत सिंह पुत्र सरदार प्रीतम सिंह निवासी वसंत विहार देहरादून चला रहे थे, द्वारा नशे की हालत में वाहन संख्या uk07 डीएम 3820 जिसे कुलदीप पुत्र हेमराज निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून चला रहे थे, में टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठे कुलदीप के परिवार के मीनाक्षी पत्नी अंकित 2- अंकित पुत्र मदन पाल, 3-बाला देवी पत्नी मदन पाल 4-गुड़िया पुत्री काका समस्त निवासी गण जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून को चोटे आई। जिन्हें सेलाकुई पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से दून चिकित्सालय देहरादून भेजा गया। जिस के संबंध में कुलदीप द्वारा चौकी सेलाकुई पर अभियोग अंतर्गत धारा 279,337,427 भादवी बनाम मनजीत पंजीकृत कराया गया। मनजीत को बाद मेडिकल हिरासत पुलिस लिया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।