Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एसटीएफ टीम द्वारा तीन शातिर अभियुक्त मय  03 अवैध तमंचे के किये गिरफ्तार

 उप महानिरीक्षक एसटीएफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर एसटीएफ की टीम देहरादून क्षेत्र...

 उप महानिरीक्षक एसटीएफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर एसटीएफ की टीम देहरादून क्षेत्र में सक्रिय थी  एसटीएफ टीम द्वारा दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे  5 जिंदा कारतूस  बरामद हुए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद द्वारा बताया गया कि लगभग एक साल पहले मैं देवबंद जेल से छूटा था मेरा पुराना साथी इंतजार पहलवान आजकल हरिद्वार  जेल में बंद है मैं फोन के माध्यम से इंतजार पहलवान के संपर्क में रहता हूं पिछले माह इंतजार पहलवान दारा मुझे जेल से एक नंबर से फोन किया गया एवं बताया गया कि मेरे परिचित नवाब भाई हैं जिनका देहरादून में किसी अमित शर्मा ने करोड़ों रुपए देने हैं लेकिन देने में आनाकानी कर रहा है मुझे इंतजार पहलवान ने कहा कि अमित शर्मा से मैंने फोन पर धमका देना वह बता देना कि नवा भाई का पैसा लौटा दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा इंतजार पहलवान के कहने पर मैंने अपने मोबाइल फोन में एक डायलर एप डाउनलोड किया सऊदी से किसी परिचित से एक रिचार्ज लिया डायलर एप से फोन का नंबर दिखाई नहीं देता है कि किस नंबर से फोन आ रहा है केवल 12345 नंबर दिखाई देता है मैंने यह काम इसलिए किया ताकि अमित शर्मा को यह पता ना चले कि फोन किस नंबर से आया है फिर मैंने 20 अगस्त को अमित शर्मा के नंबर पर फोन किया एवं अमित शर्मा को धमकाया कि नवाब भाई के पैसे लौटा देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा उसके बाद भी मैंने अमित शर्मा को कई बार फोन किया लेकिन फिर अमित शर्मा ने मेरा फोन नहीं उठाया उसी दौरान मुझे पता चला कि इस मामले में अमित शर्मा ने एफ आई आर दर्ज करा दी है मैंने अपने फोन से डायलर एप डिलीट कर दिया था इंतजार के कहने पर शिवम और विशु से आज मेरी मुलाकात हुई इंतजार पहलवान ने बताया था कि तुम तीनो लोग देहरादून पहुंचे देहरादून में शाम के टाइम मैं तुम्हें फोन करूंगा हम दून यूनिवर्सिटी रोड पर इंतजार के फोन का इंतजार कर रहे थे एवं हमने इंतजार का फोन कई बार मिलाया लेकिन इंतजार से संपर्क नहीं हो पाया इसी बीच आप लोगों ने हमें पकड़ लिया हमें देहरादून में इंतजार को क्या काम करवाना था इस संबंध में इंतजार बताएगा लेकिन इंतजार ने हमें कहा था कि तीनों तमंचे लेकर जाना


 


धमकी के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी से संपर्क किया गया तो जानकारी हुई कि उक्त प्रकरण के संबंध में अमित शर्मा एचएनएन न्यूज चैनल के सीईओ द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर नवाब ट्रेडर्स आदि के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमें अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि 12345 नंबर से अमित शर्मा के नंबर पर 20 अगस्त से 24 अगस्त तक कॉल आई जिसके द्वारा अमित शर्मा को धमकी दी गई उक्त प्रकरण के संबंध में अभियुक्तों से थाने पर गहनता पूछताछ की जाएगी तीनों अभियुक्तों को अवैध असला रखने के जुर्म में 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना नेहरू कॉलोनी पर दाखिल किया गया है