आज प्रेस को संबोधित करते हुए फ्री फ़ूड फाउंडेशन के संचालक अश्विनी के नेगी व राधेश्याम जोशी निखिल अग्रवाल ने बताया कि हमारा फ्री फाउंडेशन के ए...
आज प्रेस को संबोधित करते हुए फ्री फ़ूड फाउंडेशन के संचालक अश्विनी के नेगी व राधेश्याम जोशी निखिल अग्रवाल ने बताया कि हमारा फ्री फाउंडेशन के एनजीओ , सुभाष नगर देहरादून में खुला हुआ है ये एनजीओ गरीब लोगों के लिए फ्री में खाना उपलब्ध कराता है और इसमें रोजाना जनता के लिए खाना की पूर्ति कम से कम 1 दिन में हजार लोगों का खाना मुहैया करा रहे हैं। 22 अगस्त से शुरू किया गया यह एनजीओ जिसमें कि हर रोज लोगों की काफी भीड़ लग रही है अभी एनजीओ एक और अपनी उपलब्धि 6 सितंबर को दून हॉस्पिटल के मरीजों के लिए नगर निगम के गेट पर खोला जाएगा और यहां दून के मरीज और उनके साथ आए लोगों के लिए व अन्य आम पब्लिक के लिए शुरू करा दिया जाएगा और देहरादून की जनता का सहयोग रहा तो यह एनजीओ 1 दिन में 5000 तक लोगों का भी खाना उपलब्ध करा सकती है जिसमें नगर निगम टाउन हॉल में 6 तारीख को सुभाष नगर के बाद अब 6 तारीख से नगर निगम के गेट पर शुभारंभ होने जा रहा है क्योंकि इस संस्था का का कहना है कि आम लोगों से ज्यादा जरूरत दून हॉस्पिटल के लोगों को खाने की जरूरत पड़ती है इसलिए यहां हमारी सेवा शुरू कर रहे देहरादून के नागरिकों का सहयोग रहा तो देहरादून में हर हॉस्पिटल व सार्वजनिक स्थानों पर अपना योगदान करेंगे इस उपलक्ष में 6 तारीख को आपसे निवेदन है कि नगर निगम में 12:00 बजे से पहुंचने का कष्ट करें जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजान दास व उत्तराखंड के गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी स्वर कोकिला मीना राणा और म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला संगीता ढौंडियाल व अन्य कलाकार इसमें शिरकत करेंगे और सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें यहां के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर कार्य को आगे बढ़ाएंगे और हमारी जनता से अपील है कि जो लोग पुरानकपड़े इधर-उधर फेंकते हैं वह हमको दें ताकि हम गरीबों के लिए उन्हें प्रदान कर सकें हमारा उद्देश्य है आम जनता को अच्छी सेवा प्रदान करने का सौभाग्य दें