बीजेपी आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है, संगठन स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बीजेपी तीन चरणो...
बीजेपी आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है, संगठन स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बीजेपी तीन चरणों में बैठक कर रही है सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता अभियान में प्रदेशभर से 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था , जबकि अभी तक 11 लाख से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा गया है। वहीं 11 सितम्बर से होने वाले पार्टी स्थानीय समितियों के चुनावों के लिए गंभीर दिख रही है और जिसकी तैयारियां भी तेज कर ली गयी है। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।