नेशविला रोड़ पथरीयापीर क्षेत्र में देशी शराब का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में 06 व्यक्तियो की मृत्यु होने के संबंध में थाना कोतवाली नगर ...
नेशविला रोड़ पथरीयापीर क्षेत्र में देशी शराब का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में 06 व्यक्तियो की मृत्यु होने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त गौरव तथा अजय सोनकर उर्फ घोंचू के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी। घटना में नामजद अभियुक्त गौरव पुत्र जसवन्त सिंह नि0 पथरियापीर, 45 नैशविला रोड़ देहरादून को दिनांक: 21-09-19 को, अजय सोनकर उर्फ घोंचू, पुत्र जगदीश सोनकर निवासी: 51 चक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली नगर, को दिनाँक 23/09/19 को तथा महेश उर्फ मच्छर पुत्र गंगाराम निवासी 143 नेशविला रोड, थाना कोतवाली नगर को दिनाँक 24/09/19 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त शराब योगेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजा से खरीद कर लाई गई थी, दौराने विवेचना तथा स्थानीय लोगो से पूछताछ में भी अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा का नाम पथरियापीर क्षेत्र में शराब की तस्करी में प्रकाश में आया। जिस पर अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आज दिनांक 27/09/19 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस कर्मचारी गणों को कोर्ट परिसर के आसपास सादे वस्त्रों में तैनात किया गया तथा अभियुक्त योगेंद्र नेगी ऑफ राजा को द्रोण होटल तिराहे से कोर्ट परिसर जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*